UP Lekhpal Practice Set 2 ! यूपी लेखपाल सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न

UP Lekhpal Practice Set 2, practice set for up lekhpal नमस्कार विद्यार्थियों आगामी लेखपाल परीक्षा 2022 के लिए तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को यह लेख अवश्य पढना चाहिए | परीक्षा की तैयारी के लिए आप सभी विद्यार्थी lekhpal practice set पढ़ते रहे हम आपको नए नए practice set लेकर आ रहे है जिससे आपकी तैयारी और अच्छी हो जाएगी | यहाँ हमने up lekhpal में पूछे गए सामान्य अध्ययन के कुछ प्रश्न दे रहे हैं जिसके उत्तर व्यख्या सहित दिए जा रहे हैं |

UP Lekhpal Practice Set 2

UP Lekhpal Practice Set 2 ! यूपी लेखपाल सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न

Q.1: गाँधी जी ने भारत छोडो आन्दोलन कब शुरू किया था ?

a). 1940

b). 1942

c). 1945

d). 1946

भारत छोडो आन्दोलन 9 अगस्त 1942 को सम्पूर्ण भारत में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के आह्वाहन पर प्रारम्भ हुआ था |

Q.2) ग़दर क्रांति आरंभ होने का सबसे प्रमुख कारण क्या था ?

a). प्रथम विश्व युद्ध आरंभ होना

b). करतार सिंह सराभा को फासी देना

c). कमागातामारू घटना

d). लाला हरदयाल की गिरफ़्तारी

ग़दर आन्दोलन की भावी राजनीती को तीन घटनाओं ने बहुत प्रभावित किया, लाल हरदयाल की गिरफ़्तारी, कमागातामारू प्रकरण और प्रथम विश्वयुद्ध का आरंभ| इतिहासकार विपिन चन्द्र के अनुसार प्रथम विश्वयुद्ध की शुरुआत ही सबसे महत्वपूर्ण घटना थी |

Q.3: निम्नलिखित में से कौन सा मेरु-रज्जु का एक महत्वपूर्ण कार्य है ?

a). द्रव्य स्थानातरण

b). श्वसन नियंत्रण

c). प्रतिवर्ती कार्यों का नियंत्रण

d). रक्त का पम्पन

मस्तिस्क का पिछला भाग लम्बा होकर खोपड़ी के पश्च छोर पर उपस्थित महारंध्र से निकलकर रीड की हड्डी तक फैला रहता है| इसे मेरु-रज्जु कहते हैं, प्रतिवर्ती कियाओं का सञ्चालन एवं नियमन करने का कार्य मेरु-रज्जु का होता है |

Q.4: उपराष्ट्रपति को अपना कार्यकाल समाप्त होने से पूर्व अपने पद से हटाने का अधिकार निम्नलिखित में से किसके पास है?

a). राज्यसभा

b). उच्चतम न्यायालय

c). राष्ट्रपति

d). लोकसभा

उपराष्ट्रपति राज्यसभा के ऐसे संकल्प द्वारा पद से हटाया जा सकता है जिसे राज्यसभा नहीं बहुमत से पारित किया हो और जिससे लोकसभा सहमत हो क्योंकि ऐसा कोई संकल्प तब तक प्रस्तुत नहीं किया जा सकता जब तक कि वह संकल्प को प्रस्तुत करने के आशय की सूचना कम से कम 14 दिन पूर्व न दे दी गई हो|

Q.5: निम्नलिखित में से किसका प्रशांतक औषध के रूप में प्रयोग किया जाता है?

a). ग्लूकोस

b). एम्पिसिलिन

c). एस्पिरिन

d). वैलियम

ऐसे रसायन जिनका प्रयोग मानसिक तनाव कम करने तथा अवसाद दूर करने में किया जाता है, प्रशांतक कहलाते हैं| दिए गए विकल्पों में से वेलियम औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता है|

Q.6: मोहिनीअट्टम नृत्य रूप निम्नलिखित में से किस राज्य के संबंध में है?

a). ओडिशा

b). केरल

c). कर्नाटक

d). तमिल नाडु

मोहिनीअट्टम केरल का एक शास्त्रीय नृत्य है|

Q.7: राष्ट्रीय आय को क्या कहा जाता है

a). NDPMP

b). NDPFC

c). NNPMP

d). NNPFC

साधन लागत पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद (NNPFC) को ही राष्ट्रीय आय कहते हैं|

Q.10: काबिनी, हेमवती और अमरावती कौन सी नदी की सहायक नदियां है?

a) महानदी

b) कृष्णा

c) कावेरी

d) गोदावरी

काबिनी, हेमवती और अमरावती तीनों ही कावेरी नदी की सहायक नदियां है |

Q.11: 1857 के प्रथम स्वतंत्रता विद्रोह में भाग लेने वाली प्रसिद्ध महिला स्वतंत्रता सेनानी कौन थीं ?

a) कस्तूरबा गांधी

b) भीकाजी कामा

c) सरोजिनी नायडू

d) बेगम हजरत महल

बेगम हजरत महल ने अट्ठारह सौ सत्तावन प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया था|

Q.12: निम्नलिखित में से किस को लोक नायक के रूप में जाना जाता था?

a) सी एफ एंड्रयूज

b) जयप्रकाश नारायण

c) चितरंजन दास

d) आशुतोष मुखर्जी

जयप्रकाश नारायण भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता थे उन्हें लोक नायक के नाम से भी जाना जाता है

Q.13: भारत की लगभग आधी जनसंख्या मात्र पांच राज्यों में रहती है निम्नलिखित में से कौन सा एक इन पांच घनी जनसंख्या वाले राज्य में से नहीं|

a) बिहार

b) पश्चिम बंगाल

c) केरल

d) महाराष्ट्र

भारत की लगभग आधी जनसंख्या पांच राज्यों यथा- उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल, तथा आंध्र प्रदेश में निवास करती है| उपर्युक्त ऑप्शन में केरल पांच राज्यों में से नहीं है|

Q.14: दिल्ली मेट्रो को अपनी प्रथम ड्राइवर रहित रेलगाड़ी किस देश के साथ हुई थी?

a) रूस

b) दक्षिण कोरिया

c) फ़्रांस

d) यू एस ए

दिल्ली मेट्रो को अपनी प्रथम ड्राइवर रहित रेलगाड़ी दक्षिण कोरिया से प्राप्त हुई| रेलगाड़ी का निर्माण चान्गवन, दक्षिण कोरिया में किया गया

Q.15: भारत में पंचायती राज्य स्थापित करने वाले प्रथम दो राज्य कौन थे?

a) राजस्थान और महाराष्ट्र

b) राजस्थान और पश्चिम बंगाल

c) राजस्थान और आंध्र प्रदेश

d) राजस्थान और पंजाब

भारत में वर्ष 1959 मैं पंचायत राज्य स्थापित करने वाले प्रथम दो राज्य राजस्थान एवं आंध्र प्रदेश हैं|

Q.16: भारत ने पृथ्वी के धरातल का कितना प्रतिशत भाग घिरा हुआ है?

a) 3.5

b) 4.4

c) 5.4

d) 2.4

भारत में पृथ्वी के धरातल का 2.4 प्रतिशत भाग घेरा हुआ है|

UP Lekhpal Practice Set in Hindi pdf Download

up lekhpal practice set in hindi pdf, practice set for up lekhpal प्राप्त करने के लिए पढ़ते रहे हम जल्द ही आप सभी विद्यार्थियों के लिए lekhpal practice set pdf उपलब्ध करायेंगे | साथ ही आप हमारे website GKGSTRICK को सब्सक्राइब कर लें ताकि हमारी आगे आने वाली अपडेट आपको मिलती रहे |

यह भी देखें :- UP Lekhpal Practice Set 1 ! यूपी लेखपाल के हिन्दी के महत्वपूर्ण प्रश्न

UP Lekhpal Previous Year Paper pdf Click Here
UP Lekhpal Previous Year Paper PDF Download !! ग्राम विकास अधिकारी लेखपाल प्रश्न पत्र Click Here

1 thought on “UP Lekhpal Practice Set 2 ! यूपी लेखपाल सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न”

Leave a Comment