Reasoning Quiz Questions Important in Hindi !! Reasoning Quiz Questions for SSC, RRB and UPSC :- नमस्कार दोस्तों, आज का यह लेख Reasoning Quiz Questions Important in Hindi पर बनाया गया है ! जिसे आप लोग हिन्दी मे भी पढ़ सकते है ! क्युकी हमने महत्वपूर्ण रीजनिंग प्रश्न की पूरी जानकारी हिन्दी मे उपलब्ध करायी है ! जिसे आप निचे देख सकते है !
Reasoning Quiz Questions Important in Hindi
READ MORE :
- RRB Railway Exams in Hindi and English Most Important PDF
- Wren and Martin English Grammar Book PDF Download
- Chemistry Notes for Competitive Exams !! रसायन विज्ञान के नोट्स हिंदी माध्यम में
- Reasoning Questions Answers PDF in Hindi Download !! रीजनिंग प्रश्न पत्र हिन्दी मे
दोस्तों, हम आपको Reasoning Quiz Questions Important in Hindi को आपके Exams के लिए बनाया है ! इस Reasoning Quiz मे आपको important Questions को बताया गया है ! ऐसे Important Questions को बताया है जो केवल प्रतियोगी परीक्षाओ मे पूछे जाते है ! जैसे की SSC, RRB, UPSC, BANK, IAS, PCS, CDS, NDA, POLICE, RAILWAY NTPC, ARMY एवं COMPETITIVE EXAMS मे आते है !
दोस्तों, आप लोग तो जानते ही होंगे की Reasoning Quiz Questions किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए अधिक आवश्यक है ! क्युकी ये स्कोरिंग विषय होता है ! इसलिए Important Reasoning Quiz Questions in Hindi आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है ! तो आप लोग इसे नोट कर ले और अभ्यास करे !
Reasoning Quiz Questions Important
दोस्तों, हम आपको Reasoning Quiz Questions Important को कुछ पिछले प्रतियोगी परीक्षाओ मे पूछे गये Most Important Questions को collect करके बनाया गया है ! जो की हम आपको उपलब्ध करा रहे है !
1. A की माँ B की बहन है और C की बेटी है । Dबेटी है B की और बहन है E की, तो C का E से क्या सम्बन्ध है ?
(A) माँ
(B) बहन
(C) पिता
(D) नाना या नानी
2. विषाणु : चेचक : : जीवाणु : ?
(A) निद्रा रोग
(B) मलेरिया
(C) टायफायड
(D) छोटी माता
3. घर : रसोई : : पौधा : ?
(A) जड़
(B) मिट्टी
(C) तना
(D) पत्ती
4. यदि विगत परसों से एक दिन पहले का दिन शनिवार से तीन दिन आगे आने वाला दिन हो, तो आज कौन-सा दिन है ?
(A) बृहस्पतिवार
(B) शुक्रवार
(C) मंगलवार
(D) बुधवार
5. यदि 1 जनवरी को शुक्रवार है तो किसी अधिवर्ष में माह की पहली तारीख को कौन-सा दिन होगा ?
(A) शुक्रवार
(B) मंगलवार
(C) बुधवार
(D) बृहस्पतिवार
6. यदि परसों शुक्रवार था, तो आगामी परसों के बाद तीसरा दिन क्या होगा ?
(A) बृहस्पतिवार
(B) शुक्रवार
(C) रविवार
(D) शनिवार
7. यदि 15 सितंबर 2000 शुक्रवार है, तो 15 सितंबर 2001 को कौन-सा दिन होगा ?
(A) रविवार
(B) बृहस्पतिवार
(C) शनिवार
(D) शुक्रवार
8. ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 4 मई
(B) 5 जून
(C) 9 जुलाई
(D) 4 नवम्बर
9. अक्षरों ACER में से हरेक अक्षर का एक-एक बार प्रयोग करते हुए अंग्रेजी के कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 3 से अधिक
10. उत्तराभिमुख बच्चों की एक पंक्ति में, रितेश बाएं छोर से बारहवां है । सुधीर जो दाएं छोर से बाईसवां है, रितेश से दाएं का चौथा है, पंक्ति में कुल कितने बच्चे हैं ?
(A) 35
(B) 36
(C) 37
(D) 34
11. छत्ता : मधुमखी : : ऊंचा नीड़ : ?
(A) तोता
(B) कबूतर
(C) गरूर
(D) चिड़िया
12. यदि किसी माह की दसवीं तिथि रविवार के तीन दिन पहले पड़ती हो, तो दूसरी तिथि किस दिन पड़ेगी ?
(A) मंगलवार
(B) बृहस्पतिवार
(C) बुधवार
(D) शुक्रवार
13. नौ दिन पहले मोहिनी सिनेमा देखने गई, वह केवल बृहस्पतिवार को ही सिनेमा देखने जाती है, आज सप्ताह का कौन-सा दिन है ?
(A) शनिवार
(B) मंगलवार
(C) रविवार
(D) बृहस्पतिवार
14. यदि आने वाले कल के दो दिन बाद शुक्रवार है, तो बीते हुए कल के दो दिन पहले सप्ताह का कौन-सा दिन था ?
(A) शनिवार
(B) गुरुवार
(C) सोमवार
(D) रविवार
15. बीते कल से पहले दिन से पहले दिन शनिवार के तीन दिन बाद का है, आज कौन-सा दिन है ?
(A) मंगलवार
(B) बुधवार
(C) गुरुवार
(D) शुक्रवार
16. यदि आज बुधवार है, तो अगले रविवार के 25 दिन बाद कौन-सा दिन होगा ?
(A) रविवार
(B) सोमवार
(C) बृहस्पतिवार
(D) शनिवार
17. यदि माह का तीसरा दिन सोमवार है, तो निम्नलिखित में उस माह के इक्कीसवें से आगे पांचवां दिन कौन-सा होगा ?
(A) मंगलवार
(B) शुक्रवार
(C) गुरुवार
(D) बुधवार
18. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए
(A) कुरुक्षेत्र
(B) सारनाथ
(C) पानीपत
(D) हल्दीघाटी
19. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए
(A) भूगोल
(B) जीव विज्ञान
(C) रसायन विज्ञान
(D) भौतिकी
20. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?
(A) मील
(B) लीटर
(C) गज
(D) सेंटीमीटर
21. जैसे किसी गाय के लिए बछड़ा है, वैसे ही किसी बकरी के लिए है ?
(A) बछेड़ा
(B) पिल्ला
(C) छौना
(D) मेमना
22. ‘मछली’ जैसे जल से सम्बन्धित है, वैसे ही ‘चिड़िया’ किससे सम्बन्धित है ?
(A) आकाश
(B) वायु
(C) जल
(D) भोजन
23. ‘जहाज’ जैसे ‘कप्तान’ से सम्बन्धित है, वैसे ही ‘अखबार’ किससे सम्बन्धित है ?
(A) प्रकाशक
(B) सम्पादक
(C) मुद्रक
(D) पाठक
24. मोची : चमड़ा : : दर्जी : ?
(A) बजाज
(B) कमीज
(C) धागा
(D) कपड़ा
25. भेड़ : मटन : : हिरन : ?
(A) मीट
(B) वील
(C) फ्लेश
(D) वेनिजन
26. पोशाक : दर्जी : : ? : बढ़ई
(A) चमड़ा
(B) लकड़ी
(C) फर्नीचर
(D) कपड़ा
27. पुस्तक : शेल्फ : : कपड़े :
(A) कबर्ड
(B) वॉर्डराब
(C) ब्युरो
(D) हैंगर
28. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?
(A) पत्र
(B) स्पीड पोस्ट
(C) एस एम एस
(D) मनी ऑर्डर
29. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?
(A) वर्ग फीट
(B) वर्गमूल
(C) वर्ग इंच
(D) वर्ग मीटर
30. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?
(A) नाक
(B) होंठ
(C) गला
(D) आँखे
31. एक खास कोड में RAIL को 5796 लिखा जाता है और TAPE को 3748 लिखा जाता है, उस कोड में PAIR को कैसे लिखा जाता है ?
(A) 4795
(B) 4785
(C) 3795
(D) 8795
32. निम्नलिखित पांच में चार किसी प्रकार समान हैं इसलिए उनका एक समूह बनता है, वह एक कौन सा है जो इस समूह में नहीं आता है ?
(A) गुलाब
(B) कमल
(C) चमेली
(D) गेंदा
33. कितने सार्थक अंग्रेजी शब्द EPRY से प्रत्येक अक्षर को एक शब्द में एक बार इस्तेमाल करते हुए बनाए जा सकते हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4 से अधिक
34. प्रत्येक शब्द में प्रत्येक अक्षर का केवल एक बार प्रयोग करते हुए अक्षर UTB से कितने अर्थपूर्ण शब्द बन सकते हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) कोई भी नहीं
35. निम्नलिखित में से विषम शब्द चुनिए ?
(A) खाड़ी
(B) द्वीप
(C) प्रायद्वीप
(D) अंतरीप
36. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?
(A) ध्रुवतारा
(B) फीनिक्स
(C) क्रक्स
(D) नाइकी
37. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?
(A) मोती
(B) हीरा
(C) कोयला
(D) ग्रेफाइट
38. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?
(A) चन्द्रमा
(B) ग्रहिका
(C) पृथ्वी
(D) उपग्रह
39. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?
(A) रोगाणु
(B) सूक्ष्मदर्शी
(C) माइक्रोफोन
(D) सूक्ष्मफिल्म
40. ऐसा युग्म ज्ञात कीजिये जो निम्नलिखित युग्म के सदृश सम्बन्ध को नहीं दर्शाता ?
(A) मनोविज्ञान : मन
(B) शरीर रचना विज्ञान : शरीर
(C) दर्शन : भाषा
(D) पुरातत्त्व विज्ञान : पुरावशेष
41. यदि दक्षिण-पूर्व उत्तर हो जाए, उत्तर-पूर्व पश्चिम हो जाए और आगे भी परिवर्तन का यही क्रम जारी रहे तो पश्चिम क्या होगा ?
(A) दक्षिण-पश्चिम
(B) उत्तर-पश्चिम
(C) उत्तर-पूर्व
(D) दक्षिण-पूर्व
42. एक दिन मैं और आप सुबह के वक्त आपस में एक-दूसरे के आमने-सामने खड़े होकर बात कर रहे थे जिससे मेरी छाया आपके दाईं और बन रही थी, आप किस दिशा की ओर देख रहे थे ?
(A) पूर्व
(B) दक्षिण
(C) उत्तर
(D) पश्चिम
43. गरिमा का परिचय देते हुए राकेश ने कहा कि उसके पिताजी मेरे पिताजी के इकलौते पुत्र है, आप बताइए कि राकेश गरिमा से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) भाई
(B) मामा
(C) चाचा
(D) पिता
44. रघु तथा बाबू जुड़वाँ हैं, बाबू की बहन रीमा है, रीमा का पति राजन है, रघु की माँ लक्ष्मी है, लक्ष्मी का पति राजेश है, तदनुसार, राजेश का राजन से क्या रिश्ता है ?
(A) चाचा
(B) चचेरा भाई
(C) दामाद
(D) ससुर
45. फातिमा ने अपने पति से मुस्तफा का परिचय करते हुए कहा कि उसके भाई के पिता मेरे दादाजी के इकलौते पुत्र हैं, मुस्तफा का फातिमा से क्या संबंध है ?
(A) चाची
(B) माता
(C) भतीजी
(D) बहन
46. राहुल और रोबिन भाई है, प्रमोद, रोबिन के पिता हैं, शीला, प्रमोद की बहन है, प्रेमा प्रमोद की भांजी है, शुभा, शीला की नातिन है, राहुल शुभा के क्या लगते हैं ?
(A) भाई
(B) भांजा
(C) मामा
(D) ममेरा भाई
47. विजेत 5 किमी दक्षिण की ओर जाता है, फिर दाईं ओर घूमकर 3 किमी चलता है, वह फिर दाईं ओर मुड़ता है और 5 किमी चलता है, वह फिर बाई और मुड़कर 5 किमी जाता है, वह प्रारम्भिक स्थान से अब कितनी दूरी पर है ?
(A) 3 किमी
(B) 5 किमी
(C) 8 किमी
(D) 6 किमी
48. मोहन 15 किमी उत्तर दिशा में चलता है, फिर वह बाएँ मुड़ जाता है और 10 किमी चलता है, बाद में फिर बाएँ मुड़कर 15 किमी चलता है, तो वह किस दिशा में चल रहा है ?
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पश्चिम
(D) पूर्व
49. एक व्यक्ति पश्चिम की ओर चला, वह दाएँ मुदा, फिर दाएँ मुड़ा और अंत में बाईं ओर मुड़ा, अब वह किस दिशा की ओर चल रहा है ?
(A) उत्तर
(B) पूर्व
(C) दक्षिण
(D) पश्चिम
50. रजनीश अपने घर से निकलकर 100 मी पूर्व की ओर चलता है, फिर दाएँ मुड़कर 35 मी चलने के बाद बाएँ मुड़ जाता है, अब किस दिशा की ओर जा रहा है ?
(A) दक्षिण
(B) पूर्व
(C) उत्तर
(D) पश्चिम
Reasoning Quiz Questions Important in Hindi PDF Download
DOWNLOAD Reasoning Quiz Questions Important in Hindi | CLICK HERE |
तो दोस्तों कैसी लगी हमारी ये Reasoning Quiz Questions जरूर बताये ! साथ ही साथ अपने दोस्तों और ऐसे अभ्यर्थी को जो की प्रतियोगी परीक्षाओ की इस समय तैयारी कर रहे हो ! क्युकी उन लोगो को खास जरूरत है और इस तरह वो भी अपने आगामी प्रतियोगी परीक्षाओ मे सफल हो सके ! हमारा ये पोस्ट Educational Purpose से बनाया गया है ! आपके माध्यम से यदि किसी को हमारा ये पोस्ट प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए योगदान कर सके तो हम समझेगे की हमारा लेख सफल हुआ !