Lekhpal Syllabus in Hindi 2021 pdf

UP Lekhpal Syllabus in Hindi 2020, chakbandi lekhpal नमस्कार विद्यार्थियों अगर आप उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती का काफी दिनों से इंतजार कर रहें हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं। हमने यह लेख UP Govt Jobs 2021 उन लोगों के लिए बनाया है जो उत्तर प्रदेश राज्य में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें हैं। आज आप सभी विद्यार्थियों को हमारी टीम द्वारा इस लेख के माध्यम से  UP Lekhpal Bharti 2021 के बारें में जानकारी मिलेगी जिसमें हम आपको UP Lekhpal Bharti Syllabus & Pattern के बारें में जानेगें।

Lekhpal Syllabus in Hindi 2021 & Pattern

Lekhpal Syllabus in Hindi 2021 pdf

उत्तर प्रदेश सरकार नें राजस्व और चकबंदी लेखपाल पद के लिए भर्ती करने की घोषणा की है, यह भर्ती केवल लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा, राज्य सरकार ने इस परीक्षा में Interview को समाप्त कर दिया है, लिखित परीक्षा के परिणाम पर आधारित मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जिसके उपरांत सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जायेगा, इस परीक्षा का पाठ्यक्रम और पैटर्न के बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |

UP Lekhpal Bharti 2021 Age Limit :

  1. अभ्यर्थी की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य में होना चाहिए |
  2. आरक्षित वर्ग के अंतर्गत कुशल खिलाड़ियों को 5 वर्ष की छूट प्राप्त होगी
  3. भूतपूर्व सनिको को 3 वर्ष  की छूट होगी, कि उनकी सम्पूर्ण सेवाविधि को उनकी वास्तविक आयु में से घटा कर, परिणाम स्वरुप शेष आयु निर्धारित आयु से 3 वर्ष से अधिक ना हो
  4. विकलांग अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 15 वर्ष की छूट प्राप्त होगी
  5. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित, भूतपूर्व सैनिक, विकलांग तथा महिलाओ को, जो उत्तर प्रदेश के निवासी नहीं है, उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं दिया जायेगा, ऐसे अभ्यर्थी सामान्य वर्ग के अंतर्गत मानें जायेगे
  6. उत्तर प्रदेश की महिला अभ्यार्थियों के मामले में पिता पक्ष से निर्गत प्रमाण पत्र मान्य होगा

UP Lekhpal Bharti 2021 Educational Qualification:

  • लेखपाल की परीक्षा के लिए कम्प्यूटर की ज्ञान होना आवश्यक है जिसके लिए CCC का सर्टीफिकेट अनिवार्य होगा।
  • लेखपाल की परीक्षा के लिए  उम्मीदवार इंटरमीडिएट (10+2) की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है |

Lekhpal Pattern in Hindi

विद्यार्थियों Lekhpal Pattern 2021 में कुछ बदलाव किये गए हैं जिसमे UPSSSC द्वारा आयोजित होने वाली इस बार की लेखपाल भर्ती से साक्षात्कार हटा दिया गया है, पिछले लेखपाल भारती में 100 अंकों की परीक्षा में 80 अंक की लिखित एवं 20 अंक का साक्षात्कार इन्टरव्यू आयोजित किया जाता था, Lekhpal Pattern 2021 निम्लिखित है:-

Subjects Name No. of Questions Marks Time
General Hindi (सामान्य हिंदी 25 25 Marks 90 Min
Mathematics (गणित) 25 25 Marks
Village Society & Development (ग्राम समाज एवं विकास) 25 25 Marks
General Knowledge (सामान्य ज्ञान) 25 25 Marks
Total 100 100 Marks 90 min

Note:- इस परीक्षा के लिए 90 मिनट निर्धारित किया गया है, अभ्यर्थियों को 90 मिनट में 100 प्रश्नों को हल करना है |

Lekhpal Syllabus in Hindi

Lekhpal Syllabus in Hindi (सामान्य हिंदी)

व्याकरण,शब्द अर्थ, शब्दों का प्रयोग, रस, अलंकार,समास,पर्यायवाची,विलोम, तत्सम एवं तदभव,वाक्यांशों के लिए शब्द निर्माण,लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे,वर्तनी,वाक्य संशोधन,सन्धियां, लिंग, वचन, कारक ,त्रुटि से सम्बंधित अनेकार्थी शब्द

Lekhpal Syllabus in Hindi (सामान्य ज्ञान)

राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व के वर्तमान मामले, भारतीय इतिहास,स्वतंत्रता आंदोलन, भारतीय राजनीति और अर्थशास्त्र,विश्व भूगोल और जनसंख्या, सामान्य जीवन के परिप्रेक्ष्य से विशेष रूप से दैनिक जीवन में होने वाली घटनाओं के प्रश्न। भारतीय इतिहास: फोकस वित्तीय, सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक दलों के ज्ञान पर होगा। भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के तहत भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की प्रकृति और विशेषता के बारे में ज्ञान, राष्ट्रवाद का उदय और स्वतंत्रता प्राप्त करने की अपेक्षा की जाती है। विश्व भूगोल: भारत, आर्थिक, सामाजिक, जनसांख्यिकीय मुद्दों के शारीरिक / पारिस्थितिकी के बारे में केवल सामान्य ज्ञान का परीक्षण किया जाएगा।

Lekhpal Syllabus in Hindi (गणित)

संख्या प्रणाली, प्रतिशत, लाभ हानि, सांख्यिकी, तथ्यों का वर्गीकरण, आवृत्ति, आवृत्ति वितरण, सारणीकरण, संचयी आवृत्ति |
तथ्यों का निर्माण, बार चार्ट, पाई चार्ट, हिस्टोग्राम, फ्रीक्वेंसी पॉलीगॉन, केंद्रीय माप: समांतर माध्य, माध्य और मोड ।

ज्यामिति:-

त्रिभुज और पायथागोरस प्रमेय, आयताकार, स्क्वायर, ट्रैपेज़ियम, समांतरोग्राम का परिधि और क्षेत्र, परिधि का परिधि और क्षेत्र।

बीजगणित:-

एलसीएम और एचसीएफ, एलसीएम और एचसीएफ, समसामयिक समीकरण, क्वाड्रैटिक समीकरण, कारक, क्षेत्र प्रमेय के बीच संबंध।

Lekhpal Syllabus in Hindi (ग्राम समाज एवं विकास)

  • ग्रामीण प्रशासन- राजस्व प्रशासन के घटक और कार्य,
  • राजस्व प्रशासन – घटक और समारोह
  • ग्रामीण विकास के लिए योजना -जिला नियोजन मशीनरी, पोस्ट 1992 जिला योजना मशीनरी, पीपुल्स भागीदारी और एनजीओ की भूमिका में सुधार |
  • भारतीय ग्रामीण समाज- प्रकृति और लक्षण, भारतीय समाज के कारक, जनजातीय- ग्रामीण-शहरी-ग्रामीण-शहरी निरंतर, कमजोर
  • वर्गों की समस्याएं- अनुसूची का आयोजन, अनुसूची जनजाति
  • ग्रामीण संस्थागत प्रणाली- धार्मिक और सहयोग
  • ग्रामीण सामाजिक परिवर्तन- ए। संस्कृतकरण बी। पश्चिमीकरण सी। आधुनिकीकरण
  • ग्रामीण रोजगार के स्रोत- स्व सहायता समूह, स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना ।

ग्राम विकास के लिए प्रमुख योजनाएं

यह योजनाएं इस प्रकार है-

  • ग्राम विकास के लिए केंद्र सरकार योजना
  • आदर्श ग्राम योजना
  • सहकारी विकास योजना
  • सूखा विकास कार्यक्रम
  • एमजीएनआरईजीए
  • जवाहर ग्राम समृद्धि योजना
  • अन्नपूर्णा योजना
  • अंत्योदय अन्ना योजना
  • स्वाज धार्य योजना
  • राजीव गांधी गांव विद्युतीकरण योजना
  • कस्तूरबा गांधी शिक्षा योजना
  • मिड डे मील प्रोग्राम
  • एनआरएलएम
  • इंदिरा आवास योजना
  • प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना

ग्राम विकास के लिए राज्य सरकार की योजनाएं

  • किसान पेंशन योजना
  • किसान रथ योजना
  • अम्बेडकर उर्जा किरशी सुधी योजना
  • आम आदमी बीमा योजना
  • संजीवनी परिवार योजना
  • आदर्श नगर योजना
  • वंदे मातरम् योजना
  • प्रियदर्शिनी योजना
  • शुद्ध पेय जल योजना (वर्तमान यूपी सरकार द्वारा संचालित)
  • पेंशन योजना (वर्तमान यूपी सरकार द्वारा संचालित)
  • प्रधान मंत्री आवास योजना (वर्तमान यूपी सरकार द्वारा संचालित)
  • कन्या विद्या धन योजना (वर्तमान यूपी सरकार द्वारा संचालित)

लेखपाल के लिए आवेदन (APPLY FOR LEKHPAL)

  • उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की वेबसाइट https://www.upsssc.gov.in
  • आवेदन करने से पहले एक बार विज्ञापन को अवश्य पढे।

विद्यार्थियो अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप comment कर सकते है| हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे|

जो विद्यार्थी SSC-CGL/UPSSSC/Railway/Bank आदि एकदिवसीय परीक्षा की अध्ययन सामाग्री प्राप्त करना चाहते है वो जल्दी से इस चैनल में जॉइन करें |

Chakbandi lekhpal syllabus pdf download

Join Telegram Channel

join telegram

Lekhpal Syllabus in Hindi pdf Click Here
Lekhpal Syllabus in English pdf Click Here

Leave a Comment